फ्रूट सलाद।।fruit salad, kaise banaye

 फ्रूट सलाद कैसे बनाया जाता हैं

आज हमलोग सीखेंगे की फ्रूट सलाद कैसे बनाया जाता हैं

जैसे कि हम जानते है कि हर कोई सलाद का शौकीन होता है और उसमे भी अगर फ्रूट सलाद मिल जाए तो फिर क्या बात
सलाद खाने से हमारी पाचन क्रिया सही रहता है तो चलिए हम बनाते है फ्रूट सलाद

फ्रूट सलाद।।fruit salad, kaise banaye
Source :- Wikipedia



सबसे पहले हमे कुछ सामग्री की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से हैं

  1. केला 3 पिस
  2. सेव 2 पिस
  3. अनार 1पिस
  4. गाजर 1पिस
  5. काली मिर्च पाउडर जरूरत के अनुसार
  6. नमक स्वाद के अनुसार
आप चाहे तो आपने अनुसार और भी फ्रूट को ऐड कर सकते है
  • सभी फलों को धो कर साफ करके
  • आप फलों को क्यूब या राउंड शेप में काट ले 
  • फलों को काट के आप काली मिर्च तथा नमक का छिड़काव करके आप उसे अपनी खा सकते हैं

Post a Comment

0 Comments