How to make tea ,chai kaise banaye








दोस्तो आज हम

सीखेंगे की कड़क चाय कैसे बनाते हैं जब हमारी को  body ज्यादा थकान महसूस होती है तब हम खुद को refresh करने के लिए चाय या किसी प्रकार की juice को पीते है, जिससे हम खुद को ताजा तारीन महसूस करते है , तो दोस्तो  चलिए आज हम सिखते की चाय को हम एक दम कड़क कैसे बनाते हैं|

आवश्यक सामग्री इस प्रकार है :
*5 लोगो के लिए चाय बनाना है तो

  • 4 से 5 पिस छोटी इलाइची
  • दूध 3 कप 
  • 5 ग्राम अदरक
  • 3 से 4 पिस लौंग
  • चीनी स्वाद अनुसार 
  • 2 कप पानी
           
 चाय पत्ती जरूरत के अनुसार
  • सबसे पहले एक पतीला को साफ करके दूध को उबले
  • जब दूध उबाल जाए तब उसमे सभी मसाले को अच्छी तरह से कूट कर डाले कर उबले
  • दूध और मसाले उबाल जाने के बाद जरूरत के अनुसार चाय पति और चीनी को डाले
  • करीब 3 मिनिट के बाद चाय को चाय छननी की सहायता से चाय को कप में छाने 
  • अब आप अपनी कड़क चाय का आनंद ले



Thanks for visit



Post a Comment

0 Comments